
कोरोना के मामले में भारत अभी तीसरे फेज में नहीं, लेकिन मरीजों की संख्या 1200 के पार





नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की कि कोरोनो वायरस का प्रकोप अभी लोकल ट्रांसमिशन स्टेज यानी दूसरे चरण में ही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि कोरोना भारत में अभी तीसरे चरण यानी कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में नहीं पहुंचा है। हालांकि देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मरीजों की संख्या 1200 के पार हो गई है। जबकि 32 लोगों की मौत हो गई। वहीं 100 से अधिक लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। दिल्ली में मरीजों की संख्या 97 तक पहुंच गई है। इससे पहले देर शाम स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि लोग बीमारी को लेकर पूरी तरह से जागरूक रहे। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कारण चार लोगों की मौत हुई है और 92 नए मामले सामने आए हैं। अब तक देश में 1071 कुल मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से क्या करें और क्या न करें से संबंधित हिदायतों का पालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि वायरल संक्रमण की प्रारंभिक पहचान बीमारी से लडऩे में बहुत महत्वपूर्ण है। पिछले 24 घंटों में आए 92 नए मामलों और चार मौतों के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,071 तक पहुंच चुकी है।


