
बीकानेर में रैली के दौरान हुई तोडफ़ोड़ के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में बीकानेर में निकाली गई रैली में तोडफ़ोड़ के मामले में कोटगेट पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार होने वालों में मोहम्मद वसीम उर्फ डैनी, सलमान व इमरान को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जांच कर रहे एसआइ चंद्रभान चोटिया ने तोडफ़ोड़ के सीसीटीवी फुटेज निकाले और उसके बाद उसका गहनता के साथ जांच-पड़ताल की। सीसीटीवी फुटैज से आरोपियों के फोटो निकालकर पहचान हेतु मुखबिरों को लगाया गया। जिसके बाद आज तीन आरोपी पकड़ में आ गए हैं। वहीं अन्य आरोपियों को भी पहचान कर नामजद किया गया है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |