
दिनदहाड़े महिला का पर्स छिनकर भागे, दो युवको को आमजन ने पकड़ा






खुलासा न्यूज बीकानेर। उरमूल सर्किल के पास बुधवार दोपहर को दिनदहाड़े दो युवकों ने एक महिला के हाथ से पर्स छिनकर भागने लगे जब महिला जोर से चिल्लाई तो राह चल रहे लोगों ने भाग कर दोनों युवकों को दबोच कर जमकर धुनाई कर डाली और पर्स ले लिया। जानकारी ऐसी मिली है इन दो युवकों के साथ तीन ओर लोग थे जो मौका का फायदा उठाकर भाग गये। घटना की जानकारी लोगों ने जब पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस को ी पुलिस को लोगों ने दोनों युवकों को सौंप दिया। मौके पर मौजूद ऑटो यूनियन के पदाधिकारी जाकिर पडि़हार ने बताया कि ये दोनों युवक एक महिला का पर्स झपट कर भाग रहे थे। उन्होंने और उनके कुछ साथियों ने पीछा कर इन दोनों युवकों को पकड़ लिया और महिला को पर्स वापिस दिलवाया। इस दौरान मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। जिसका फायदा उठाकर इन आरोपियों के तीन साथी मौके पर से फरार होने में कामयाब हो गए। उन्होंने बताया कि वेे दोनों युवकों से पूछताछ कर रहे थे तब पता लगा कि इनके तीन साथी और हैं, कुुल पांच जनों की गैंग हैं जो लोगों की जेब तराशती है और मोबाइल, पर्स आदि झपट कर फरार हो जाते हैं। पडि़हार ने बताया कि इस बीच पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचती इससे पहले ही कुछ लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए और उन्होंने इन दोनों युवकों की धुनाई कर दी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस को ये दोनों युवक सौंप दिए गए। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक यूपी-एमपी के रहने वाले हैं। यहां कुछ दिन रूक कर ये वारदातें करते हैं और फिर दूसरे शहर में भाग जाते हैं। फिलहाल पुलिस इन दोनों युवकोंसे पूछताछ करने में जुटी है।


