हरिशंकर की कविता ‘बीज’ पर पलक झपकते ही धर्मा ने बनाया चित्र

हरिशंकर की कविता ‘बीज’ पर पलक झपकते ही धर्मा ने बनाया चित्र

हरिशंकर की कविता ‘बीज’ पर पलक झपकते ही धर्मा ने बनाया चित्र
शब्द मय रंग संस्थान की अभिनव पहल, कला और साहित्य की दिखी जुगलबंदी
बीकानेर। कविता और चित्रकला का अद्भुत मेल शुक्रवार को फिर देखने को मिला। शब्द मय रंग संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कवि और जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. हरिशंकर आचार्य की कविता ‘बीज’ पर चित्रकार धर्मा स्वामी ने पीकासो की घनवाद शैली में चित्र संयोजन किया। डॉ. आचार्य ने कहा कि यह दुष्कर प्रयोग है। जिसका बेहतरीन संयोजन धर्मा ने किया है।
युवा चित्रकार राम कुमार भादाणी ने बताया कि इन चित्रों में कविता की गहराइयों को प्रदर्शित किया गया है। यह कला और साहित्य के संगम का बेजोड़ प्रदर्शन है।
कार्यक्रम निदेशक श्री हरिगोपाल ‘सन्नू’ हर्ष ने कहा कि शहर के प्रतिष्ठित कवियों की कविताओं पर बनी इन पेंटिंग्स को आने वाले दिनों में प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |