Gold Silver

बीकानेर/ नर्सिंग होम के काले कारनामे मामले में थानेदार जी खुद ले रहे रूचि, मोटी रकम से जुड़ा है मामला

– कुशाल सिंह मेड़तिया
खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक प्राइवेट नर्सिंग होम की महिला डॉक्टर के खिलाफ दर्ज मामले में इन दिनों एसएचओ साहब खुद रूचि ले रहे है। माना जा रहा है कि एसएसचओ साहब को मोटी रकम मिलने की संभावना है। सामान्यता : आईपीसी की धारा 336, 337, 338 मामलों में हैडकांस्टेबल व एएसआई को जांच करते है, लेकिन प्राइवेट डॉक्टर से जुड़ा मामला होने के कारण थानेदार जी खुद रूचि ले रहे है। सूत्र बताते है कि इस प्रकरण में एफआर पेश करने के लिए थानेदार जी ने बड़ी रकम ले ली है। बताते है कि इस प्रकरण के वास्ते थानेदारजी को 5 लाख रुपए देकर महिला डॉक्टर ने मामले का सैटलमेंट किया है। विदित रहे है कि इस प्रावइेट नर्सिंग होम की लगातार साख गिर रही है। पिछले साल भी इस नर्सिंग होम की डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन इस मामले में भी तत्कालीन एसएचओ साहब ने मोटी रकम लेकर मामले में एफआर लगाई थी।

Join Whatsapp 26