Gold Silver

बीकानेर सर्किट हाउस में पार्षद विश्नोई और निगम आयुक्त के बीच हुई तकरार, मंत्री डॉ. कल्ला ने कराया समझौता

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर नगर निगम में आयुक्त गोपालराम बिरदा और नगर निगम मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित के बीच चल रही खींचतान के बीच आज शाम को सर्किट हाउस में पार्षद मनोज विश्नोई और नगर निगम आयुक्त के बीच तकरार हो गई । तकरार होने के बाद नगर निगम आयुक्त सर्किट हाउस छोड़कर चले गए । इसकी जानकारी होने पर मंत्री डॉक्टर कल्ला ने नगर निगम आयुक्त को फोन कर कर सर्किट हाउस वापस बुलाया गया । इस दौरान मंत्री डॉक्टर कल्ला ने पार्षद मनोज और आयुक्त दोनों के बीच समझौता कराया ।  साथ ही मनोज बिश्नोई ने कमिश्नर को चेताया कि स्वाभिमान के लिए हर स्तर की लड़ाई लड़ने को तैयार हूं । उन्होंने कहा कि जनता के लिए चाहे किसी से भी लड़ना पड़े तो लडूंगा।

Join Whatsapp 26