Gold Silver

राजस्थान में सबसे बड़ी तस्करी मामले में बीकानेर का यह थानेदार सवालों के कटघरे में

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीएसएफ ने पाकिस्तान से भारत में हेरोइन की तस्करी का बड़ा भंडाफोड़ किया है। संभवत 300 करोड़ की कीमत की 54 किलो हेरोइन बरामद होने का यह सबसे बड़ा मामला है। इस मामले को लेकर खुलासा न्यूज ने पड़ताल की तो कई अहम जानकारियां मिली ।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा मौके पर पहुंची तो बीएसएफ के अधिकारियों ने उन्हें मौका दिखाया। साथ ही खाजूवाला पुलिस के संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई कि करीब एक महीने पहले तस्करों के संबंध में सूचना दी गई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बीएसएफ अधिकारियों ने मामले की जांच का आग्रह किया है। यह भी बात सामने आई कि स्थानीय पुलिस को बीएसएफ ने बुधवार को रात सीमा क्षेत्र में आने ही नहीं दिया गया।
खाजूवाला पुसि के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के बाद अब थानेदार सवालों के कटघरे में है। सवाल उठना भी लाजमी है कि एक महीने पहले तस्करों के संबंध में सूचना दी गई तो कार्यवाही क्यों नहीं की गई ?

Join Whatsapp 26