Gold Silver

दोपहर में डीओ ऑफिस में पसरी सून, कुत्ते फरमा रहे आराम, देखें वीडियो

बीकानेर। शिक्षा विभाग एक ऐसा विभाग है जिसके कार्यालय में ड्यूटी के समय कर्मचारियों व लोगों की आवाजाही रहती है, लेकिन बीकानेर शिक्षा विभाग के डीओ ऑफिस में दोपहर को पूरी तरह सून पसरी हुई रहती है, जिसमें कुत्ते आराम फरमा रहे है। हालात यह है कि इन कुत्तों को रोकने-टोकने वाला यहां कोई नहीं है। यहां कूलर-पंखे चल रहे है, जिनकी ठंडी छांव में कुत्ते आराम कर रहे है। ऐसे में यहां के अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्यालय की प्रति कितने जिम्मेदारी और कितने सजग और कितने गंभीर है, यह सब इस वीडियो में बयां हो रहा है।

Join Whatsapp 26