
सप्तम अंतरमहाविद्यालयी योग प्रतियोगिता में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की महिला और पुरुष वर्ग की टीमों ने स्वर्ण के साथ जीत का परचम लहराया





सप्तम अंतरमहाविद्यालयी योग प्रतियोगिता में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की महिला और पुरुष वर्ग की टीमों ने स्वर्ण के साथ जीत का परचम लहराया
बीकानेर। आदेश कॉलेज, कोलायत के सौजन्य से आयोजित सप्तम अंतरमहाविद्यालयी योग टूर्नामेंट उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने अपनी योग प्रतिभा और अनुशासन का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कड़े मुकाबलों के बाद, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की महिला और पुरुष वर्ग की दोनों ही टीमों ने स्वर्ण पदक हासिल कर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया।
महिला वर्ग की विजेता टीम ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से सबका मन मोह लिया। टीम में विजयश्री, जानवी स्वामी, सिमरन शर्मा, संगीता सुथार, दीपु कंवर एवं सोनू शर्मा शामिल रहीं। इन सभी खिलाड़ियों ने अपने संयम, अनुशासन और निपुणता से स्वर्ण पदक अर्जित किया|
पुरुष वर्ग में भी महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया। विजेता टीम में रामदेव, नवरतन, अभिषेक बिश्नोई, विशाल सिंह तेज़ी, स्वरूप सिंह एवं योगेश शर्मा शामिल रहे। सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना, एकाग्रता और दमखम से सबका दिल जीता।
इस सफलता में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. हितेंद्र मारू के अथक प्रयासों, तकनीकी प्रशिक्षक पुरुषोत्तम रंगा के मार्गदर्शन और टीम मैनेजर सपना बेरवाल के उत्साहवर्धन ने निर्णायक भूमिका निभाई।
डॉ. हितेंद्र मारू ने कहा – “छात्रों की इस विजय में उनका समर्पण और अनुशासन ही सबसे बड़ा योगदान रहा। यह सफलता विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है।”
पुरुषोत्तम रंगा ने कहा – “खिलाड़ियों ने तकनीकी दृष्टि से शानदार खेल दिखाया। यह उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है।”
सपना बेरवाल ने कहा – “बच्चों ने टीम वर्क और आत्मविश्वास से यह स्वर्ण पदक अर्जित किया। यह उनकी एकजुटता की जीत है।”
योग विभाग की इंचार्ज डॉ. सीमा शर्मा ने कहा – “विद्यार्थियों ने जिस अनुशासन और आत्मसंयम के साथ खेला, वह वास्तव में प्रेरणादायक है।”
कोऑर्डिनेटर डॉ. धर्मेश हरवाणी ने संदेश दिया – “योग केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जीवन की साधना है। विद्यार्थियों ने इसे सिद्ध कर दिखाया है।”
गेस्ट फैकल्टी सुश्री प्रियंका रघुवंशी ने कहा – “छात्रों ने कठिन मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है। योग को जीवन की कला बनाकर आगे बढ़ें।”
गेस्ट फैकल्टी सुश्री यशोवर्धिनी पुरोहित ने कहा – “अनुशासन और परिश्रम से कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं है। मुझे विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी नाम रोशन करेंगे।”
मीडिया प्रभारी श्री बिट्ठल बिस्सा जी ने बताया इस अवसर पर कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित जी ने सभी विजेताओं को बधाई दी है। विश्विद्यालय लगातार दो बार से प्रथम स्थान बनाए हुए है।
योजन समिति ने सभी प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और आशा व्यक्त की कि छात्र-छात्राएँ भविष्य में भी अपने परिश्रम और खेल भावना से विश्वविद्यालय तथा प्रदेश का नाम इसी प्रकार रोशन करेंगेl

