बीकानेर/ 12वीं विज्ञान वर्ग में सिंथेसिस के होनहारों ने फहराया परचम

बीकानेर/ 12वीं विज्ञान वर्ग में सिंथेसिस के होनहारों ने फहराया परचम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सिंथेसिस संस्थान के विद्यार्थियों ने 12वीं विज्ञान वर्ग की राजस्थान बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रबंधकीय निदेशक मनोज कुमार बजाज ने बताया कि नापासर की रिषिता लुणू ने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता रूपाराम सरकारी अध्यापक व माता जयन्ती सरकारी अध्यापिका हैं।
छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, सिंथेसिस के गुरूजनों और ईश्वर को देते हुए बताया कि वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है। अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालों में बज्जू की आरती सैन 99.20, खाजूवाला की कल्पना बिश्नोई 99.20, कोलासर के विशाल मेघवाल 99.20, विजयनगर के चंदन चुघ 98.60, लक्ष्य अरोड़ा 98.20, वंदना आचार्य 98.20, मनोज सियाग 97.60, खुशी चौधरी 97.20, हिमांशी सेवग 97.20, मोनिका प्रजापत 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा संस्थान के 40 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 30 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। सभी बच्चों के घर और सिंथेसिस में खुशी का माहौल है। गुरुजनों ने बच्चों को नीट और जेईई के आगामी लक्ष्य हेतु कमर कसकर तैयारी करने के लिए मोटीवेट किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |