
सियाणा गांव मे आज लगातार बारिश बनी आफत 50 से ज्यादा कच्चे मकान गिरे






खुलासा न्यूज़ । कोलायत सियाणा गांव मे आज लगातार बारिश बनी आफत सियाणा ग्राम पंचायत में सात राजस्व गावों मे लगातार बारिश होने से कच्चे मकानों का गिरना जारी है अभी तक मिली सूचना के अनुसार 60 से 70 घर कच्चे मकान गिर चुके हैं ।सरपंच मनोहर सिंह भाटी द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया।बारिश 10 से 11 घंटा लगातार बारिश होने के कारण कच्चे मकान गिर रहे हैं और अभी तक और गिरने की संभावना भी बनी हुई है सरपंच सियाणा ने बताया कि सियाणा भाटियान,सियाणा चारणान ,सियाणा सुथारान, सियाणा कुंडलियांन सियाणा जोधासर, सियाणा सांखलान गांवो के अंदर अतिवृष्टि और खेतों में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है और एसडीएम महोदय, तहसीलदार जी,पटवारी जी को सूचना दे दी गई है सरपंच मनोहर सिंह भाटी ने बताया कि रिपोर्ट बनाकर उचित मुआवजे की मांग रखी। सरपंच मनोहर सिंह भाटी कि प्रशासन से यही मांग है जिन गरीब परिवारों का आशियाना उजड़ गया है जिन पर गरीब परिवारों के कच्चे मकान गिर गए है उनको जल्द से जल्द सरकारी सहायता मुहैया करवाये ताकि गरीब परिवार को जल्द जल्द से राहत मिल सके।


