राजस्थान में यहां भाजपा नेता को घेरकर पीटा, कांग्रेस समर्थकों के क्षेत्र में सभा की थी

राजस्थान में यहां भाजपा नेता को घेरकर पीटा, कांग्रेस समर्थकों के क्षेत्र में सभा की थी

जयपुर; चूरू मे देर रात बवाल हो गया। बवाल के बाद कई थानों की पुलिस भी जब कम पडती दिखी तो आरएसी को तैनात किया गया। बताया जा रहा है कि आज भी इस मामले में हंगामा हो सकता है इस कारण पहले ही पुलिस ने सुरक्षा का भारी बंदोबस्त किया गया है। जिन लोगों ने हमला किया है वे कांग्रेस समर्थित बताए जा रहे हैं। देर रात से आज सवेरे तक उनमें से किसी को भी पकडा नहीं जा सका है।
पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर सात में शनिवार रात पार्टी की कोई बैठक के साथ ही नुक्कड सभा का आयोजन किया गया था। इसमें भाजपा नेता राकेश जांगिड और उनके साथ कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता यहां शामिल होने आए थे। सभा के खत्म होने के बाद जब ये लोग अपने वाहनों से जा रहे थे तो सुनसान इलाके में तीन से चार कारों में आए हमलावरों ने राकेश की कार के आगे कारें लगा दी और उसके बाद कार से बाहर निकालकर राकेश और उनके साथ सवार अन्य लोगों को बुरी तरह से पीटा।
इसकी सूचना जैसे ही फैली हमला करने वाले वहां से फरार हो गए। बाद में राकेश को बेहोशी की हालत मे ही अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उनको जिला अस्पताल चूरू के लिए रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद तारागनर थाने को भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। देर रात ही मौके की नजाकत देखते हुए अफसरों ने वहां पर आरएसी की बटालियन तैनात की है। हमला करने वाले कांग्रेस समर्थित बताए जा रहे हैं और बताया जा रहा है कि वे लोग अपने क्षेत्र में सभा करने से नाराज थे इस कारण से उन्होनें हमला किया

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |