
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 13 मरीजों की मौत, 14 हजार 79 नए केस






जयपुर: राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 78 हजार पार पहुंच गया. प्रदेश में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है.पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की कोविड से मौत हो गई. जबकि 14079 नए केस सामने आये है. जयपुर-कोटा-बीकानेर में 2-2, बाड़मेर, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, नागौर और राजसमंद में एक-एक मरीज की मौत हो गई.
इस दौरान प्रदेशभर में 14079 नए पॉजिटिव केस सामने आए. पिछले करीब 9 माह में कोरोना का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. अकेले जयपुर में सर्वाधिक 2919 नए केस सामने आए, हालांकि इस दरमियान 10528 मरीज कोरोना से ठीक हुए. राजस्थान में कोविड एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 78099 पहुंच गया है.
गौरतलब है कि बुधवार को 12 लोगों की कोविड से मौत हो गई थी. जबकि 13 हजार 398 नए केस मिले थे. जयपुर में 3, जोधपुर-बीकानेर 2-2, अजमेर अलवर, दौसा, कोटा और सीकर में एक एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई थी. इस दौरान प्रदेशभर में 13398 नए पॉजिटिव केस सामने आए. पिछले करीब 9 महीने में कोरोना का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. अकेले जयपुर में सर्वाधिक 3310 नए केस सामने आए, हालांकि इस दरमियान 8213 मरीज कोरोना से ठीक हुए. राजस्थान में कोविड एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 74 हजार 561 पहुंच गया है.


