
कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस की पदयात्रा, शुभलाई व लखावर में ग्रामीणों ने की पुष्पवर्षा






खुलासा न्यूज लूणकरणसर। लूणकरणसर में प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ व किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल के नेतृत्व में भादवां फांटा से लखावर तक 13 किमी की पैदल यात्रा निकाली और जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यात्रा का ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्पवर्षाकर जोरदार स्वागत किया।इस मौके पर पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि विडंबना है कि पूरे देश का किसान सड़कों पर है, आंदोलन में किसानों की जान जा रही है और देश का प्रधानमंत्री मौन है, यही नहीं प्रधानमंत्री अपने कॉरपोरेट दोस्तों के कारण किसानों की सुनने को तैयार नहीं है।उन्होंने कहा कि इस संकट की घङी में कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खङी है।पदयात्रा में बीकानेर प्रधान लालचन्द आसोपा,लूणकरणसर के पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा,तहसील क्रय विक्रय समिति चेयरमैन लाधुराम थालोड़, पंचायत समिति सदस्य शेरशाह जामसर,सरपंच मोहनराम सारण,सोहनलाल गोदारा,ओमप्रकाश सायच,पुरखाराम मूंड,भंवरलाल शर्मा, रेवन्तराम गोदारा, सरपंच भूरसिंह बीका,सरपंच भरत सोनी,सरपंच रामप्रताप जाखड़, सरपंच सीताराम गोदारा,पूर्व सरपंच प्रेमप्रकाश सारण, पूर्व उपप्रधान अजय गौड़ पंचायत समिति सदस्य मास्टर सुरजाराम ज्याणी, ओम गोदारा, कतरियासऱ के पूर्व सरपंच रामदयाल गोदारा,खेमाराम भादू सहित बङी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुएं।


