Gold Silver

डोटासरा की जगह अब कटारिया होंगे बीकानेर के जिला प्रभारी मंत्री , डॉ.बी.डी कल्ला को अलवर का भार सौंपा

जयपुर। कांग्रेस के मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार देर रात्रि को सभी जिलों के मंत्रियों को प्रभार बदल दिये जयपुर। मंत्रीमंडल के फेरबदल के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार रात्रि को मंत्रियों के जिला प्रभारी मंत्रियों में भी फेरबदल कर दिया है जिसमें अब शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला को अलवर का प्रभारी मंत्री बनाया तो वहीं शांति कुमार धारीवाल जयपुर, हेमाराम चौधरी जैसलमेर, परसादी लाल मीणा कोटा, लालचंद कटारिया बीकानेर, महेेन्द्रजीत सिंह मालवीय अजमेर, महेश जोशी भीलवाड़ा, रामलाल जाट उदयपुर,प्रमोद जैन भाया झालावाड़, विश्वेन्द्र सिंह दौसा, रमेश मीणा भरतपुर, उदयलाल आंजना राजसमंद, प्रतापसिंह खाचरियावास चित्तौडग़ढ़, शोल मोहम्मद टोंक, ममता भूपेश झुंझुनूं, भजनलाल जाट सवाई माधोपुर, टीकाराम जूली को पाली का प्रभार दिया गया है। गोविन्दराम मेघवाल श्रीगंगानगर/ हनुमानगढ़, शकुंतला सीकर, बृजेन्द्र सिंह ओला चूरू, मुरारीलाल मीणा प्रतापगढ़, राजेन्द्र गुढ़ा बारां, जाहिदा खान बूंदी, अर्जुनसिंह बामनिया जालौर, अशोक चांदना करौली/धौलपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है तो वहीं ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी को डूंगरपुर/बांसवाड़ा, राजेन्द्र सिंह यादव नागौर, सुखराम बिश्नोई बाड़मेर, सुभाष गर्ग जोधपुर, महेन्द्र सिंह उपमुख्य सचेतक को सिरोही का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

Join Whatsapp 26