LIVE : दिल्ली के निजामुद्दीन में कोरोना संदिग्धों का आंकड़ा 200 से अधिक पहुंचा, मचा हड़कंप

LIVE : दिल्ली के निजामुद्दीन में कोरोना संदिग्धों का आंकड़ा 200 से अधिक पहुंचा, मचा हड़कंप

दिल्ली। सऊदी से आकर दिल्ली के निजामुदीन में आकर छिपे लगभग 200 से अधिक संदिग्धों ने हड़कम्प मचा दिया है, इनकी जांच हो रही है। इनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। जानकारी के अनुसार आइसोलेट किये लोगों में से छह को कोराना की पुष्टि भी हो चुकी बताते हैं। ये लोग निजामुदीन तबलीगी मरगज में भागीदारी के लिए आये थे, जिसमे लगभग 1400 लोग एकत्रित हुए थे। जो यहीं फंस गए थे। लॉक डाउन लागू होने के दो दिन पहले यह कार्यक्रम हुआ था, जिसमें सऊदी व अन्य खाड़ी देशों से लोग आए थे। इस भीड़ में कुछ कोरोना संक्रमित थे। जानकारों का कहना है कि अगर यह आंकड़ा बढ़ते हुए सौ से अधिक हुआ तो दिल्ली कोरोना के थर्ड स्टेज पर पहुंच जाएगा। इन सब को देखते हुए इलाके पर ड्रोन से नजऱ रखी जा रही है। केंद्र व दिल्ली सरकार ने संयुक्त रूप से प्रयास शुरू कर दिये गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |