
नापासर में आबादी भूमि पर सोलर बिजली के पोल लगाने का विरोध, वार्ड 5 के लोगों ने कार्य रुकवाया




नापासर में आबादी भूमि पर सोलर बिजली के पोल लगाने का विरोध, वार्ड 5 के लोगों ने कार्य रुकवाया
खुलासा न्यूज नापासर
नापासर कस्बे में आबादी भूमि पर सोलर बिजली सप्लाई के लिए पोल लगाए जाने को लेकर विरोध का मामला सामने आया है। एमपीएस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा रामदेव जी महाराज जूना मंदिर के पास वार्ड नंबर 5 में लगाए जा रहे सोलर बिजली के पोलों का मोहल्लेवासियों ने विरोध करते हुए कार्य रुकवा दिया।
मोहल्लेवासी मुकेश सुथार ने बताया कि बिना किसी स्पष्ट एवं लिखित स्वीकृति के आबादी क्षेत्र में सोलर बिजली सप्लाई के लिए पोल लगाए जा रहे हैं, जिनमें हाई वोल्टेज बिजली प्रवाहित होगी। इससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों, विशेषकर बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि घनी आबादी वाले इलाके में इस तरह प्राइवेट कंपनी द्वारा पोल लगाना पूरी तरह अनुचित है,जानकारी के अनुसार जब मोहल्लेवासियों ने जेसीबी मशीन से गड्ढे खोदकर पोल लगाए जाते देखे तो वे मौके पर पहुंचे और संबंधित दस्तावेज व अनुमति की जानकारी मांगी। लेकिन मौके पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद मोहल्लेवासियों ने जेसीबी मशीन को बंद करवा दिया और कार्य रुकवा दिया,विरोध के दौरान मुकेश सुथार, मुरली सुथार, महेंद्र सिंह, राजू सिंह, इंद्र सिंह, भागी सिंह सहित करीब 25–30 मोहल्लेवासी मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक पोल लगाने का कार्य पूरी तरह बंद रहा,मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि बिना वैध अनुमति के आबादी क्षेत्र में इस तरह के कार्यों पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।



