Gold Silver

नापासर में समुदाय विशेष के लोगों ने वार्ड पंच को दी धमकी, दो घंटे बाजार बंद

बीकानेर. बीकानेर के नापासर में शनिवार को ग्राम पंचायत की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी, उसके बाद रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर वार्ड पंच को धमकी मिली है। जानकारों के अनुसार समुदाय विशेष की ओर से वार्ड पंच को धमकी दी गई है। वार्ड पंच गौरीशंकर को धमकी दी है। धमकी के विरोध में बाजार दो धंटे बंद का आह्वान किया है। सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने के आगे इकट्ठा हो गए। पुलिस करवा रही है दोनों पक्षों की बीच वार्ता। सरपंच जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग वार्ता में उपस्थित है। सूत्रों के अनुसार घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला कलक्टर व पुलिस के आला अधिकारी भी नापासर आने की संभावना है।

Join Whatsapp 26