Gold Silver

कई मामलों में वांछित आरोपी के पिता-भाई को पुलिस ने पकड़ा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले श्रीडूंगरगढ़ थाने में कई मामलों में वांछित एक आरोपी के पिता-पुत्र को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी भानिनाथ के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ सहित अभी चूरू, सरदारदशहर, तारानगर, भानीपुरा आदि कई थानों में कई मामलों में वांछित है। शनिवार रात को उसके भाई भागुनाथ और पिता रामनाथ भी उसी मौहल्ले में बाइक पर घूम रहे थे और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने इन दोनों को धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया है और उनकी बाइक को भी जब्त कर ली है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने भानिनाथ के बढ़ते हौंसलो को देख पब्लिक पुलिसिंग से साथ मांगा है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने क्षेत्र के युवाओ से ऐसे वांछित अपराधी के स ंपर्क में नही रहने और उसके बारे में किसी भी प्रकार की कोई सूचना होने पर पुलिस के देने की अपील की है। विदित रहे कि भानिनाथ के खिलाफ एक दर्जन से अधिक थानों में तीन दर्जन से अधिक जानलेवा हमला करने, लूट, धमकाने, नकबजनी आदि के मामले दर्ज है ओर कई बार वह पुलिस गिरफ्त में भी आ चुका है। वर्तमान में भी चार थानों की पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पुराने गवाह पर किया हमला
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मोमासर बास में भानीनाथ उर्फ भानीडा ने अपने पुराने गवाह को मारने के लिए हमला कर दिया। उसके खिलाफ गवाही देने वाले मोमासर बास निवासी राकेश सिद्ध पर हमला कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वह भाग छुटा और घायल राकेश सिद्ध को पुलिस ने हॉस्पिटल में दाखिल करवाया। वहां से घायल को रेस्ट के लिए घर भेज दिया गया और पुलिस कांस्टेबल तेजपाल को उसकी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया। थोड़ी देर बाद आरोपी भानीडा अपनी कैम्पर गाड़ी में चार साथियों के साथ वापस आया और राकेश पर हमला करने लगा। कांस्टेबल तेजपाल ने रोका तो उसके साथ मारपीट करते हुए उसका हाथ तोड़ दिया और भाग गया।

Join Whatsapp 26