महाजन क्षेत्र में 19 लोगो की सोमवार को होगी जांचअलग अलग राज्यो से अपने गांव पहुंचे ग्रामीणप्रशासन ने घरों में रहने के लिए किया पाबंद





महाजन । महाजन थाना क्षेत्र में बाहर से प्रवासी लोगो के आने का दौर जारी है। रविवार को दूसरे राज्यो में काम करने वाले प्रवासी अपने गांव पहुंचे। जानकारी के अनुसार महाजन थाना क्षेत्र के रामबाग गाँव के ग्रामीण मजदूरी करने के लिए अन्य राज्यो में रहते है। करोना वायरस को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की थीं ।जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश,पंजाब,हरियाणा में रह रहे 19 व्यक्ति रविवार सुबह अपने गांव रामबाग पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम रामबाग पहुंचकर बाहर से आए व्यक्तियों को घरो से बाहर नही निकलने के लिए पाबन्द किया । अलग अलग राज्यो से आए व्यक्तियों की सोमवार को बीकानेर में जांच की जाएगी । सभी व्यक्तियों को एम्बुलेंस से बीकानेर ले जाया जाएगा।


