
दहेज के लिए ससुराल वाले करते थे मारपीट, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर थाने में जेठी देवी पत्नी राजेंद्र पुत्री लाल चंद निवासी मकड़ासर दहेज का मुकदमा दर्ज करवाया। परिवादी ने बताया दहेज के लिए उसके ससुराल वाले उसको तंग करते थे मारपीट करते थे । दहेज की मांग के लिए प्रार्थी को इतना प्रताड़ित करने लग गए सारी सीमाएं लांग दी। उसको कहते मोटरसाइकिल और 100000 लेकर आओ। हार कर प्रार्थी ने अपने पति राजेंद्र ससुर बाबूलाल सास लीला देवी देवर अमित और विमल काकी ससुर रामेश्वर ताई सास ईदां देवी निवासी गजनेर अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।


