महज 6 महिने में ही ढह गया तालाब का जोहड़,निर्माण कार्य पर उठने लगे सवाल

महज 6 महिने में ही ढह गया तालाब का जोहड़,निर्माण कार्य पर उठने लगे सवाल

बीकानेर। सरकार द्वारा आमजन के लिये लाखों रूपये खर्च कर निर्माण कार्य करवाती है। लेकिन यह निर्माण महज कुछ महिनों में ही विवादों में आ जाएं तो सरकारी सिस्टम पर सवाल उठना लाजमी है। हम बात कर रहे है लूणकरणसर तहसील के खारड़ा गांव में मनरेगा के तहत बने तालाब की। जो एक बारगी बरसात में ही ढेर हो गया। हैरत की बात तो ये है कि इसकी शिकायत जिले के मुखिया को दो बार करने के बाद भी किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं हुई। इस बात को लेकर गांव के युवाओं में खासा रोष है। जानकारी के अनुसार राजेरा ग्राम पंचायत के गांव खारड़ा में करीब 10 लाख रूपये की लागत से एक तालाब का निर्माण करवाया गया। किन्तु दुर्भाग्यवश पहली ही बारिश में इस तालाब का एक हिस्सा इस तरह ढह गया कि यह आमजन के उपयोग के लिये भी नहीं रहा।

बताया जा रहा है कि गांव के सजग नागरिकों ने जब ग्राम सेवक से जोहड़ के टूटने का कारण पूछा तो ग्राम सेवक भड़क गया और कारण बताने की बजाय ग्रामीणों को शिकायत कर देने और कुछ भी नहीं उखाड़ लेने की बात कहता है। खारड़ा युवा विकास संस्थान के दामोदर सारस्वत ने बताया कि गुंसाईजी मंदिर के पास निर्मित तालाब छह अंगुल बारियर भी नहीं झेल सका और ढह गया। संस्थान के पीरा चौधरी ने बताया कि युवाओं ने जिला कलक्टर तक इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है। चौधरी ने कहा कि गांव के युवा इस घटिया निर्माण से आक्रोशित है और लॉकडाउन के हटते ही धरना व प्रर्दशन करेंगे। गांव के युवा 10 लाख रूपए की राशि से बने इस तालाब कार्य की जांच करने की मांग जिले के नेताओं से भी कर रहे है। युवा छोटुराम ने कहा कि कम से कम काम ऐसा हो जो जनहित में काम आ सके सरकारी धन के दुरूपयोग पर निर्माण में लिप्त लोगों पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। युवाओं ने गांव के प्रशासनिक प्रतिनिधि पर धमकाने के आरोप भी लगाए है। उनका कहना है कि हम गांव के लिए आवाज उठाऐंगे और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होने तक संघर्ष भी करेंगे। गांव के रवि सारस्वा ने बताया कि हमे राजनीति से कोई लेना देना नहीं है परन्तु गांव में काम अच्छा हो इसलिए हम सब एक जुट होकर संघर्ष कर रहें है।

अगले चुनाव में राजेरा से अलग हो जाएगा खारड़ा
खारड़ा गांव अभी ग्राम पंचायत राजेरा में शामिल है परन्तु नए परिसीमन में ये अलग पंचायत बन जाएगा। कोरोना के लॉकडाउन के कारण चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगने से ये अभी राजेरा में शामिल है। ग्राम पंचायत राजेरा में महिला सरपंच है परन्तु कार्य सरपंच प्रतिनिधि द्वारा किया जा रहा है। हालांकि उपसरपंच इसी गांव से है पर वे इस मामले में सक्रिय नहीं है। ग्राम विकास अधिकारी की पहले भी इसी गांव के युवाओं ने नरेगा में जॉब कार्ड के एक मामले में शिकायत की थी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |