Gold Silver

सीए 2023 का फाइनल का रिजल्ट जारी :इंटरमीडिएट में जयपुर की हर्षिका ने 16वीं और अजमेर के अश्मित की 25वीं रैंक हासिल की

जयपुर द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा CA फाइनल और इंटरमीडिएट मई 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार इंटरमीडिएट में जयपुर की हर्षिका ने देशभर में 16वीं और अजमेर के अश्मित जैन ने 25वीं रैंक हासिल की है। वहीं, CA फाइनल एग्जाम में देशभर में कुल 13,430 स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया है। ऐसे में उम्मीदवार द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

CA इंटरमीडियट परीक्षा में 25वीं रैंक हासिल करने वाले अस्मित जैन(18) पूत्र कमलेश जैन अजमेर के केकड़ी के रहने वाले हैं। अस्मित जैन की इस सफलता पर पूरे घर में खुशी की लहर है। पिता कमलेश जैन की केकड़ी में ही एक कार रिपेयरिंग की वर्कशॉप है। वहीं, मां एक निजी स्कूल में टीचर हैं। बड़ी बहन एमएससी कर रही हैं।

अस्मित जैन ने बताया- उनके परिवार में कोई भी अकाउंट स्ट्रीम से नहीं है। उनके दूर के रिश्ते में एक भैया सीए हैं। उन्हीं से प्रेरणा लेकर वो बचपन से ही सीए बनना चाहते थे। अस्मित ने बताया- इंटरमीडियट परीक्षा के लिए 15-16 घंटे तक पढ़ाई की थी।

CA फाइनल टॉपर्स की लिस्ट

  • अहमदाबाद के जैन अक्षय रमेश – AIR 1 – 616/800 अंक (77 फीसदी)
  • चेन्नई के कल्पेश जैन – AIR 2 – 603/800 अंक (75.38 फीसदी)
  • नई दिल्ली के प्रखर वार्षनेय रहे- AIR 3 – 574 अंक (71.75 फीसदी)

CA इंटर टॉपर्स लिस्ट मई 2023

  • हैदराबाद के वाई गोकुल साई श्रीकर – AIR 1 – 688/800 अंक (86 फीसदी)
  • पटियाला के नूर सिंगला – AIR 2 – 682/800 अंक (85.25 फीसदी)
  • मुंबई की काव्या संदीप कोठारी – AIR 3 – 678/800 अंक (84.75 फीसदी)

सीए इंटर के पिछले सालों के नतीजे

  • मई 2022 में दोनों ग्रुप में कुल 5.46 परसेंट छात्र पास हुए।
  • दिसंबर 2021 नए कोर्स में दोनों ग्रुप में कुल 11.56 परसेंट छात्र पास हुए।
  • दिसंबर 2021 ओल्ड कोर्स में दोनों ग्रुप में कुल 0.91 परसेंट छात्र पास हुए।
  • जुलाई 2021 नए कोर्स में कुल 10.49 प्रतिशत छात्र पास हुए।

सीए फाइनल के पिछले सालों के नतीजे

  • मई 2022 में दोनों साल में कुल 12.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए।
  • दिसंबर 2021 नये कोर्स में कुल 15.31 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की।
  • दिसंबर 2021 पुराने कोर्स में कुल 1.42 प्रतिशत छात्र पास हुए।
  • जुलाई 2021 नए कोर्स में कुल 11.97 परसेंट और पुराने कोर्स में 1.57 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए।
Join Whatsapp 26