Gold Silver

हनुमान जी थाने में, प्रतिमा को रेत के ढेर पर डाला, भड़का आक्रोश

भरतपुर के सेवर थाने के बाहर बड़ी संख्या में भक्त धरने पर बैठे हैं। हनुमान जी को न्याय दिलाने के लिए ये लोग सड़कों पर उतरे हैं। इनकी मांग है कि हनुमान जी को जहां थे, वहीं विराजमान किया जाए। जब तक मूर्ति नहीं मिलेगी, थाने से नहीं हटेंगे। उधर, पुलिस इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। सीओ ग्रामीण ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा कि हनुमान मूर्ति की डिमांड की जा रही है। पहले जांच कर रहे हैं। सबकी बातें सुन समझ ली हैं। जल्द हल निकालेंगे।

सेवर थाने के सामने रविवार को आमलोगों के साथ ही हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग शाम चार बजे से ही धरने पर बैठे हैं। इनकी मांग है कि थाने में भगवान हनुमान की मूर्ति रखी हुई है, उसे लोगों के हवाले किया जाए। शनिवार रात 10 बजे पदम विहार कॉलोनी से सेवर पुलिस हनुमान जी की स्थापना की गई मूर्ति को क्रेन से उठवाकर थाने ले आई थी। रात में प्रतिमा को रेत के ढेर पर डाल दिया गया। इसके बाद आक्रोश भड़क गया। लोगों का कहना है कि पुलिस जिस जगह से हनुमान जी की मूर्ति उठा लाई, वो जमीन कीर्ति पाल सिंह की है। दूसरे दिन सुबह 9 बजे कॉलोनी के लोग कीर्ति पाल सिंह के पास पहुंचे। जमीन के मालिकाना हक की जानकारी ली। साथ ही कहा कि मूर्ति उसी जगह फिर से स्थापित की जाए।

Join Whatsapp 26