Gold Silver

सरकारी स्कूल में बदमाशों ने ताला तोड़कर नॉनवेज पकाया और की शराब पार्टी

पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र के लालपुरा गांव स्थित सरकारी स्कूल में शनिवार रात बदमाशों ने ताला तोड़कर नॉनवेज पकाया और शराब पार्टी की। रविवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर सेंदड़ा पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना किया है।

जानकारी के अनुसार लालपुरा का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फोरलेन से सटा हुआ है। शनिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद ताला लगाकर स्कूल स्टाफ चला गया था। शनिवार रात को बदमाशों ने स्कूल का ताला तोड़ा और अंदर शराब पार्टी की। इस दौरान बदमासों ने नॉनवेज भी पकाया। रविवार सुबह ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी तो स्कूल प्रबंधक को जानकारी दी और पुलिस को मौके पर बुलाया। जानकारी के अनुसार स्कूल के अंदर चूल्हे पर बर्तन रखा था। इसमें नॉनवेज के टुकड़े मिले।

Join Whatsapp 26