Gold Silver

गंगाशहर में दो युवकों के साथ मारपीट कर एक को अगवा कर ले गये, अगवा युवक पुलिस को घायल अवस्था में मिला, देखे वीडियो

बीकानेर। जिले के गंगाशहर थाने इलाके में से दो युवकों के साथ जमकर मारपीट की और एक जने को गाड़ी में डालकर ले गये। मिली जानकारी के अनुसार चौधरी कॉलोनी में 8 नंबर गली के पास रहने वाले लालचंद तर्ड व एक अन्य जने को आपसी रंजिश के चलते दोनों के साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट की तथा लालचंद तर्ड को बदमाशों ने अगवा कर गाड़ी में डालकर ले गये। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस तुंरत एक्श्न में आई और उसकी लोकेशन को लेकर आखिर में कोटडी गांव के पास बनी पानी की प्याऊ के पास घायल अवस्था में मिला जिससे पुलिस पीबीएम के ट्रोमा सेंटर लेकर आई है। बताया जा रहा लालचंद का एक पैर में फैक्चर हो गया है वे बुरी तरह से पीटाई की गई है।

Join Whatsapp 26