Gold Silver

शिक्षा मंत्री कल्ला के आवास के आगे एक जने ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया

जयपुर। मंत्री बीडी कल्ला के आवास के बाहर आज उस समय हंगामा हो गया जब स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का असफल प्रयास किया। अनिल शर्मा निजी स्कूलों को आरटीई की राशि का भुगतान किए जाने की मांग कर रहे थे। वे अपनी मांग को लेकर निजी स्कूल संचालकों के साथ शिक्षा मंत्री के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे। लेकिन शिक्षा मंत्री ने दो सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल से मिलने की बात कि जिस पर वह सहमत नहीं हुए। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्कूल संचालकों के दो सदस्यो को शिक्षा मंत्री से मिलवाए जाने के लिए कहा लेकिन अनिल शर्मा नहीं माने। उनका कहना था कि जिस पार्टी के लिए उन्होंने दिन रात चुनाव में प्रचार किया वहीं आज उनसे मिलने को तैयार नहीं। स्कूल संचालक उन पर अब सरकार से पैसे खाने का इल्जाम लगा रहे है। ऐसे जीने से बेहतर है कि मैं जिंदा ना रहूं। यह कहते हुए उन्होंने खुद पर पेट्रोल डालते हुए आग लगान की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनको पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया।
जायज मांग है उसको पूरा किया जाएगा –
वहीं शिक्षा मंत्री का कहना था कि कोविड प्रोटोकॉल के चलते उन्होने प्रतिनिधि मंडल से मिलने की बात कहीं थी। 50 लोगों को सबसे एक साथ मिलना संभव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी जो भी जायज मांग है उसको पूरा किया जाएगा। इसके बाद मंत्री ने अनिल शर्मा को कॉल कर मिलने के लिए भी आमांत्रित किया।

Join Whatsapp 26