जमीन नामातंरण करने बदले हल्का पटवारी ने हजारों रुपये की मांगी रिश्वत

जमीन नामातंरण करने बदले हल्का पटवारी ने हजारों रुपये की मांगी रिश्वत

जमीन नामातंरण करने बदले हल्का पटवारी ने हजारों रुपये की मांगी रिश्वत
बीकानेर। नोखा के सोमलसर गांव में जमीन का नामांतरण दर्ज करने के बदले हल्का पटवारी की ओर से रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। पटवारी ने पहले मोबाइल पर 20,000 रुपए लिखकर मांगे और फिर बाद में सत्यापन के दौरान 3000 रुपए रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गई।
सोमलसर गांव निवासी परिवादी की ओर से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट को 11 मई को शिकायत की गई थी कि उसकी मां संतोष और परिचित सुक्री के नाम 2.5 बीघा जमीन खरीदी गई थी। इस जमीन का नामांतरण करवाने के लिए सोमलसर हल्के के राजस्व पटवारी राकेश गोदारा से मिला तो उसने खर्चा-पानी देने के लिए कहा। आरोपी ने परिवादी को मोबाइल पर 20,000 रुपए लिखकर बताए। एसबी की स्पेशल यूनिट ने 12 मई को शिकायत का सत्यापन किया तो धर्मशाला के निजी कमरे में 3000 रुपए रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गई। इस दौरान पटवारी ने पास बैठे व्यक्ति को रिश्वत की राशि देने का इशारा किया। परिवादी ने रुपयों का इंतजाम करने की बात कही तो उसे अगले दिन 13 मई को कार्यालय बुलाया गया। दोनों में वार्ता हुई। पटवारी ने परिवादी के गांव के व्यक्ति को रिश्वत की राशि देने के लिए कहा।
दोनों की वार्ता में एक बार फिर रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गई। जिस व्यक्ति को रिश्वत देने के लिए कहा गया, वह परिवादी के गांव का था। परिवादी उसे रिश्वत की राशि नहीं देना चाहता था। पटवारी ने परिवादी को धर्मशाला में बैठे एक अन्य अनजान व्यक्ति को राशि देने के लिए कहा। आरोपी पटवारी को भनक लग गई थी। इसलिए वह खुद सामने नहीं आया और बचता रहा। बाद में ट्रैप नहीं होने के हालात बने तो एसीबी की स्पेशल यूनिट ने रिश्वत मांग की रिपोर्ट बनाकर जयपुर मुख्यालय को भेज दी। वहां कुचोर आथूणी निवासी आरोपी पटवारी राकेश गोदारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया जिसकी जांच एसीबी की बीकानेर चौकी के इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |