
एनडीपीएस की लापरवाही के मामले में एएसाआई को किया सस्पेंड, तीन पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर





एनडीपीएस की लापरवाही के मामले में एएसाआई को किया सस्पेंड, तीन पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर
अनूपगढ। अनूपगढ़ के रावला पुलिस थाना क्षेत्र में एनडीपीएस के मामले में रावला पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मियों की लापरवाही के मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिले के एसपी रमेश मौर्य ने तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की। इस मामले में एक एएसआई को निलंबित कर दिया गया जबकि तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।
एसपी मौर्य ने तुरंत लिया एक्शन
एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने वाले एएसआई कमल मीना को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही हेड कांस्टेबल प्यारे लाल, कांस्टेबल सुनील, रामनिवास और अखिल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बता दे कि अनूपगढ़ क्षेत्र के रावला मंडी के गांव 13 केएनडी में 15 सितंबर को एनडीपीएस की कार्रवाई हुई थी। जिसका मामला रावला पुलिस थाने में दर्ज किया गया था और इस मामले की जांच समजाकोठी थाना प्रभारी विकास बिश्नोई को सौंपी गई थी।
जांच के दौरान पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई, जिससे यह साफ हुआ कि उन्होंने जांच के समय मुख्य आरोपी को मामले से बाहर कर दिया। जांच अधिकारी थाना प्रभारी विकास बिश्नोई ने अनूपगढ़ एसपी को सारे तथ्यों से अवगत करवाया जिसके बाद एसपी ने एक्शन लिया।
डीएसपी को सौंपी गई जांच
एसपी रमेश मौर्य ने मामले की गहराई से जांच के लिए डीएसपी अमरजीत चावला को नियुक्त किया है। डीएसपी चावला इस बात की जांच करेंगे कि पुलिसकर्मियों द्वारा किन कारणों से लापरवाही बरती गई। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इस घटना ने जिले में पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एसपी मौर्य ने स्पष्ट किया है कि एनडीपीएस जैसे संवेदनशील मामलों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

