दिनदहाड़े अस्पताल के पास युवक के साथ मारपीट कर रुपये छीने

दिनदहाड़े अस्पताल के पास युवक के साथ मारपीट कर रुपये छीने

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के नजदीक दिनदहाड़े युवक को घेर उस पर जानलेवा हमला बोलने व रुपये छीनने का मामला सदर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। मारपीट में घायल युवक आकाश गहलोत पुत्र श्याम सुन्दर माली है। जो कि सुजानदेसर क्षेत्र में रहता है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में आकाश ने बताया कि वह कल दिन में पौने 11 बजे के आसपास पीबीएम अस्पताल के महाराजा सिटी स्केन के पास से जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान सहीराम डेलू, सोनू भुट्टा, बाबूलाल डेलू तथा उनके साथ तीन-चार अन्य लोगों ने उसको घेर लिया। आरोप है कि बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। उससे छीना झपटी की तथा उसके दाहिने हाथ को तोड़ दिया। आरोप है कि उस वक्त उसके पास 3900 रुपये थे। जिन्हें बदमाशों ने छीन लिये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |