Gold Silver

दिन दहाड़े ज्वैलर्स दुकानदार पर तानी बन्दूक,मची खलबली,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के व्यस्तम मार्केट जोशीवाड़ा में दिन दहाड़े एक युवक ने ज्वैलर्स दुकानदार पर बन्दुक तान लेने की घटना से खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि भैया ज्वैलर्स पर लूट की नियत से पहुुुंचे एक युवक को दुकानदार व मोहल्लेवासियों की सूझबूझ से धर दबोचा। जानकारी मिली है कि युवक ने चांदी की मूर्ति मांगी थी और मोल-भाव तय होने पर जब बात नहीं बैठी तो युवक ने बंदूक तानते हुए अपने बैग में मूर्ति डाल ली और फरार होने लगा। युवक लूणकरणसर के मलकीसर का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

https://youtu.be/NJ5KdHzI40k

रिपोर्ट:दिनेश जोशी राजा

Join Whatsapp 26