
बीकानेर में रविवार को युवओं को लगेंगे बम्पर टीके, आज रात 9 बजे खुलेगा स्लॉट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कल यानि रविवार को बड़े स्तर पर जिलेभर में वैक्सीनेशन होगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कल 25 हजार से अधिक के लक्ष्य के साथ टीकाकरण होगा। जिसमे रविवार को 18 से 44 आयु वर्ग वालों के बीकानेर शहर में करीब 16 केंद्रों में सेशन आयोजित किये जायेंगे। जिसके लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग आज रात करीब 9 बजे ओपन होगी। आरसीएचओ ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में 18+ वर्ग वालों के लिए ऑनस्पॉट बुकिंग की व्यवस्था रहेगी। जिसमे कुल 68 केंद्रों पर डोज उपलब्ध रहेगी। जिसमे उसी क्षेत्र के लाभार्थियों को वरीयता दी जाएगी । वंही 45+ आयु वर्ग वालो के लिए करीब 37 केंद्रों पर डोज लगाई जाएगी जिसमें बीकानेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों कोवेक्सीन व कोविशील्ड की डोज उपलब्ध रहेगी ।


