बीकानेर में महिलाएं भी फंसी नशे के जाल में, गुटका खाने से मना किया तो नव विवाहिता निकल गई घर से

बीकानेर में महिलाएं भी फंसी नशे के जाल में, गुटका खाने से मना किया तो नव विवाहिता निकल गई घर से

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में पुरूष ही नहीं महिलाऐं भी नशे के जाल में फंस गई है और उनके स्वभाव में भी अप्रत्याशित परिवर्तन आ रहें है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में 28 जून 2021 को एक परिवार में बहू बन कर आई एक युवती ने गुटका खाने को लेकर हुए झगड़े के कारण 9 अक्टूबर की सुबह 9.30 बजे नाराज होकर घर से निकल गई। घर वालों ने ढूंढने का प्रयास किया परन्तु जब नाकाम रहे तो वे थाने पहुंचे। युवती की सास का बी.पी. हाई हो गया व परिजन बुरी तरह घबरा गए। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि परिजन थाने पहुंचे व गुमशुदगी दर्ज करवाने से पहले ही युवती का पता चल गया और वे अपने घर लौट गए। शिवराण ने बताया कि इस नवविवाहित जोड़े के बीच कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं और दोनों हंसी खुशी साथ रह रहें थे। परन्तु पति को गुटका खाने की आदत का पता चला तो उसने मना किया और बात इतनी बढ़ गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |