सीकर में पुलिस से कार लूटने वाले बीकानेर में ? लखासर टोल नाके पर सीसीटीवी में कैद हुई कार

सीकर में पुलिस से कार लूटने वाले बीकानेर में ? लखासर टोल नाके पर सीसीटीवी में कैद हुई कार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। सीकर में पुलिस पर फायरिंग करके कार लूटने वाले बदमाश बीकानेर की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं। उनकी कार उसी रात बीकानेर के लखासर टोल नाके को क्रास करके आगे बढ़ गई। अब बीकानेर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है हालांकि अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। हालांकि अब इनके बीकानेर से जैसलमेर सहित अन्य जिलों तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।
सीकर के राणोली में एक ढाबे पर दो बदमाशों ने इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार खीचड़ और हेड कांस्टेबल मनेंद्र पर फायरिंग करके कार छीन ली थी। रात करीब 1.45 बजे ये बदमाश लखासर टोल नाके पहुंच गए। यहां भी बेरिकेड्स को तोड़कर आगे निकले। यह सारी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। टोल नाके से इस आशय की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज निकाले।
आगे निकले या गांवों में घुसे?
सवाल यह उठ रहा है कि इसके बाद बदमाश आगे चले गए या फिर वहीं से गांवों में घुस गए। दरअसल, लखासर के बाद अनेक रास्ते गांवों में जाते हैं, जहां से होते हुए भी बाहर निकला जा सकता है। पुलिस इसके बाद के टोल नाकों पर भी पड़ताल कर रही है। दरअसल, कई बदमाश बीकानेर आने के बाद गांव व ढाणियों में रिश्तेदारों व परिचितों के यहां छिप जाते हैं। ऐसे में इन बदमाशों की तलाश भी गांवों में हो रही है। खुफिया पुलिस भी अपने खबरियों के दम पर पता लगाने में जुटी हुई है।
साइबर सैल भी सक्रिय
बीकानेर की साइबर सैल भी इस मामले में सक्रिय हो गई है। इस रूट से निकले सभी लोगों की मोबाइल लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि इस रुट से ग्रामीण क्षेत्र में कौन लोग गए और किस दिशा में गए। आला अधिकारी भी इस मामले में लगातार रिपोर्ट ले रहे हैं। हर क्षेत्र को पूरी तरह स्केन किया जा रहा है ताकि कहीं भी बदमाश छिपे हुए हैं तो बाहर आ जायें।
एक आशंका ये भी
यह भी आशंका जताई जा रही है कि बीकानेर से निकलकर ये लोग भारत-पाक सीमा से सटे गांवों की तरफ तो नहीं भाग गए हैं। इसी रूट से जैसलमेर और बाडमेर के लिए भी निकल सकते हैं। हालांकि इस मामले में पूरे राज्य की पुलिस साथ मिलकर काम कर रही है ऐसे में हर क्षेत्र में निगरानी हो रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |