बीकानेर में भी ताडंव के विरोध की फूटी चिंगारी,प्रदर्शन कर फूंके पुतले,देखे विडियो

बीकानेर में भी ताडंव के विरोध की फूटी चिंगारी,प्रदर्शन कर फूंके पुतले,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। सैफ अली खान अभिनीत वेब सीरिज तांडव पर देशभर में हो रहे विरोध की चिंगारी बीकानेर में भी उठी। जिसके चलते बुधवार को बजरंग दल के सैनिक पैदल मार्च कर विरोध जिला कलक्टर कार्यालय के सामने वेब सीरिज के निदेशक व सैफ अली खान का पुतला फूंका। इससे पहले तुलसी सर्किल से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च के रूप में पहुंचे बजरंग सैनिकों ने बॉलीवुड के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बजरंग दल के बीकानेर संभाग संयोजक दुर्गा सिंह ने कहा कि हमारे देवी देवताओं के अपमान का किसी को भी हक नहीं है। तांडव वेब सीरिज में खुलेआम भगवान शिव, भगवान श्रीराम व नारद मुनि का अपमान किया गया है। हिन्दू देवी-देवताओं पर इस तरह की अश्लील टिप्पणियां व अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनोरंजन के नाम पर देश की युवा पीढ़ी को अश्लीलता व हिन्दू धर्म विरोधी मानसिकता परोसकर भारतीयता के विरुद्ध षड्यंत्रपूर्वक कार्य किया जा रहा है। इस वेब सीरिज पर पाबंदी लगनी चाहिए। बाद में एक शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जिसमें ऐसी वेव सीरिजों के माध्यम से देशभर में फैलाई जा रही अश्लीलता फैला का भी विरोध किया है।

https://youtu.be/moI2_9ioU18

https://youtu.be/sv0Mb7qcxpc

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |