
बीकानेर में ‘ये कैसा लूट तंत्र’, शव उठाने से पहले मांग रहे राशि, क्या कलक्टर लेंगे कोई एक्शन ?







-संपादक कुशालसिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में आलाधिकारी मीडिया में सक्रिय दिख रहे है। अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, लेकिन निजी हॉस्पीटल में हो रही लूट पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, आमजन परेशान है, सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कोई कार्यवाही नहीं होने से निजी हॉस्पीटल मनमानी कर रहे है। यह मामला जैसलमेर रोड स्थित कोठारी हॉस्पीटल का है। कोठारी हॉस्पीटल में चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। यहां तक कि शव उठाने से पहले राशि मांग रहे है। नोखा के सीताराम राणा के परिजनों के साथ भी यह वाकया हुआ। अब देखने वाला विषय यह होगा कि क्या अब जिला प्रशासन ऐसे मामलों में गंभीरता बरतेगा ? अब यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि जिस महत्वाकांक्षी योजना का इतना प्रचार किया जा रहा है एवं लोगों के लिए बेहद फायदेमंद बताई जा रही है, उसका लाभ आम जनता को क्यों नहीं मिल रहा है?
जनता कैसे होगी चिरंजीवी!
चिरंजीवी योजना असफल साबित होती नजर आ रही है। ऐसे में बड़ा सवाल यह कि जनता चिरंजीवी कैसे होगी ? चिरंजीवी योजना को लेकर खुलासा ने हकीकत जानी तो सामने आया कि मरीज हाथ में चिरंजीवी योजना का कार्ड लेकर घूम रहे हैं, लेकिन निजी अस्पताल उन्हें भर्ती ही नहीं कर रहे हैं। वहीं निजी अस्पताल संचालकों की मानें तो इलाज किया जा रहा है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना आरजीएचएस में पंजीयन कराने वालों का भी निजी अस्पताल इलाज नहीं कर रहे है।
चिरंजीवी योजना सिर्फ विज्ञापनों में है
पिछले दिनों में परिजन चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्ड लेकर कोठारी हॉस्पीटल पहुंचे तो यहां डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ द्वारा बदतमीजी की गई। डॉक्टर्स ने इतना तक कह दिया कि चिरंजीवी योजना सिर्फ विज्ञापनों में है, धरातल स्तर पर अभी लागू नहीं हुई है।
इनका कहना है:
ये कैसा लूट तंत्र है। कोठारी हॉस्पीटल सहित सभी हॉस्पीटल में सरकारी योजना चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
– बिहारीलाल बिश्नोई, विधायक, नोखा।

