Gold Silver

बीकानेर में इस डॉक्टर ने जन आक्रोश यात्रा को लगाए चार चांद, हर ओर हो रही चर्चा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी की जन आक्रोश यात्रा हर मोहल्ले में पहुँच रही है ।

भाजपा विधानसभा बीकानेर पूर्व के संयोजक डॉ सिद्धार्थ असवाल ने पिछले 6 दिनों में जनाक्रोश यात्रा में चार चांद लगा दिए। इसकी हर और चर्चा हो रही है ।

कांग्रेस राज्य के भ्रष्टाचार कुशासन एवं जंगल राज के खिलाफ बीकानेर शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह एवं जिले के संयोजक भगवान सिंह मेड़तिया के निर्देशन में यह जनाक्रोश यात्रा गली गली मोहल्ले मोहल्ले में जनसभा, चौपाल एवं नुक्कड़ सभाएं करती हुई अपार जनसमर्थन पा रही है।
डॉ असवाल के नेतृत्व में जनाक्रोश यात्रा मंदिर में भगवान की पूजा करते हुए शहीदों के स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए ज्यौ ज्यो आगे बढ़ती है तो तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है और लोग बढ़-चढ़कर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी 8140 200 200 पर मिस कॉल करते हैं तथा अपनी शिकायत लिखकर, शिकायत बॉक्स में डालते हैं।
डॉ असवाल ने बताया कि संगठन जी जान से काम कर रहा है । माधव राम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा राजस्थान, ओम सारस्वत प्रभारी बीकानेर, विधायक सिद्धि कुमारी सुशीला राजपुरोहित महापौर, सत्य प्रकाश आचार्य, सुरेंद्र सिंह शेखावत, विजय आचार्य, विनाश जोशी,मोहन सुराणा अनिल शुक्ला, प्रभारी डॉ सारण एवं पांचों मंडल अध्यक्ष एवं संपूर्ण संगठन मिलकर रात दिन मेहनत कर रहा है।
आज उदयरामसर में चंद्रशेखर जी, दीपक यादव के नेतृत्व में शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं नया बस स्टैंड पर राजारामजी सिंगड द्वारा शानदार ओबीसी मोर्चा द्वारा बड़ी सभा का आयोजन किया गया।

डॉक्टर के नेतृत्व में अब तक 20000 आरोपपत्र जनता में बांट दिए जा चुके हैं एवं वर्तमान सरकार के खिलाफ हजारों सुझाव एवं शिकायत मिली है जो रथ के साथ शिकायत पेटी में डाल दिए गए है। वहीं पर 5000 मिस कॉल करा कर संपूर्ण जनाक्रोश यात्रा में चार चांद लगा दिए गए हैं।

 

आगामी चुनाव में उखाड़ फेंकने का आह्वान
डॉ असवाल ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर विफल रही चाहे बिजली हो, पानी हो या सड़क या फिर रोजगार देने को बात हो और कहा कि इस निकृष्ट सरकार को जो महिला की सुरक्षा कर न सकी, जहां पुलिस व प्रशासन नाकाम रहा, जहां बिजली व पानी किसानों को दे नहीं सकी, ऐसी सरकार को आगामी चुनाव में उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

Join Whatsapp 26