
बीकानेर में चोरों ने अलमारी तोड़ मोबाइल चुराए, सोना चाँदी छोड़ गए, सेव और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल साथ ले गए, पुलिस ने दबोचा






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । लूणकरनसर में दो युवकों ने दो मकानों में घुसकर अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखे मोबाइल फोन चोरी कर लिए। यहीं रखे सोने चांदी के आभूषण तो उनकी नजर में नहीं आए लेकिन सेव और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल साथ ले गए। मकान मालिक जाग गया तो ऐसे में कुछ मशक्कत के बाद इन युवकों को दबोच लिया गया। फिलहाल पुलिस दो युवकों से पूछताछ कर रही है।
दो युवकों ने लूणकरनसर के रामलाल गहलोत और सुखदेव खटोड़ के घर में घुसकर चोरी की। पुलिस को मौके पर बुलाकर युवकों को सुपुर्द कर दिया गया है। इन युवकों से छह मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद युवकों को हिरासत में लिया है, जहां उनसे पूछताछ चल रही है।


