
बीकानेर में रॉयल्टी के ख़िलाफ़ चक्का जाम, ऐसे समझें रॉयल्टी द्वारा अवैध वसूली का गणित






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने नया आंदोलन शुरू किया है ।मनमानी रॉयल्टी वसूली के विरोध में शुक्रवार को पहले ही दिन सैकड़ों ट्रकों को बीकानेर से नहीं जाने दिया। जिससे पचास लाख रुपए से ज्यादा का बिजनेस प्रभावित हुआ।
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा है कि रॉयल्टी में अवैध वसूली पर सरकार की मौन स्वीकृति है। मुख्यमंत्री को कई बार हालातो से अवगत कराया, लेकिन कमाऊ रॉयल्टी ठेकेदारों पर सरकार नकेल नही कस पा रही। जरूरत पड़ी तो खदान संचालको के साथ संघर्ष तेज किया जाएगा।
रॉयल्टी द्वारा अवैध वसूली का गणित
-बजरी रॉयल्टी 50 रुपए है जबकि सिलिका की 102 रुपए ऐसे में बजरी की जगह सिलिका की रॉयल्टी काटकर अधिक रुपए अवैध रूप से ले रहे है।
-बजरी ओवरलोड के लिए 1100 रुपए की पर्ची काटी जाती है जबकि 11 हज़ार रुपए अवैध रूप से वसूली की जा रही है।
-बॉल क्ले के प्रति ट्रक से 800 रुपए अवैध रूप से लिए जाते है। जबकि 40 टन से अधिक होने पर बीच रास्ते मे रोककर 5 हज़ार रुपए लिए जाते है।
-रॉयल्टी ठेकेदारों द्वारा गंगापुरा, चानी, हाडलां में अवैध खनन किया जा रहा हैं।


