
बीकानेर में पाइप लाइन के जरिये घरों तक गैस पहुंचाने का काम इसी साल शुरू हो जाएगा






बीकानेर।बीकानेर में पाइप लाइन के जरिये घरों तक गैस पहुंचाने का काम इसी साल शुरू हो जाएगा। हालांकि इसका लाभ मिलना अगले साल से ही शुरू हो सकेगा। दो साल में 10 प्रतिशत घरों तक गैस पहुंचाने की प्लानिंग है। आठ साल में सभी घरों को सिलेंडर मुक्त करने का दावा है। काम शुरू होने से पहले बीकानेर की फूड इंडस्ट्री, होटल, रेस्टोरेंट आदि को सीएनजी सप्लाई शुरू हो जाएगी।
पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने तीन कंपनियों के समूह को बीकानेर-चूरू जिले में गैस पाइप लाइन डालने, सीएनजी स्टेशन खोलने और गैस आपूर्ति करने की जिम्मेदारी दी है। बिड की शर्त के मुताबिक वर्कऑर्डर जारी होने के दो साल में 10 प्रतिशत काम करना होगा।
मार्च 2022 से बिड प्रभावी है। पीएनजीआरबी ने बीकानेर-चूरू काे मिलाकर गैस पाइप लाइन के लिहाज से एक जियोग्राफिकल एरिया (जीए) बनाया है। तकनीकी भाषा में इसे जीए 11.42 नाम दिया गया है। इस एरिया में कंपनी को पाइप के जरिये नौ लाख घरेलू गैस कनेक्शन देने हैं। इसके साथ ही 81 सीएनजी स्टेशन चालू होंगे। तीनों कंपनियों के समूह ने काम में सहूलियत के लिहाज एक नई कंपनी बनाई है।
बीकानेर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही उद्यमियों से मुलाकात की है। यहां के इंडस्ट्री के लिए गैस की खपत की रिपोर्ट बनाई जा रही है। वजह, पहले चरण में इंडस्ट्री को ही गैस मुहैया करवाई जाएगी। जुलाई में बीकानेर में ऑफिस खुल जाएगा।
बीकानेर-चूरू जिले का जिम्मा एक ही कंपनी काे
बीकानेर में यहां गैस पाइप लाइन: बीकानेर शहर, बज्जू, छत्तरगढ़, खाजूवाला, कोलायत, लूणकरणसर, नोखा, पूगल, श्रीडूंगरगढ़।
चूरू के इन इलाकों में गैस पाइप लाइन: बीदासर, चूरू शहर, राजगढ़, रतनगढ़, सरदारशहर, सिद्धमुख, सुजानगढ़, तारानगर।
25 साल का कांट्रेक्ट, गैसोनेट सर्विसेज कंपनी बनाई
तीन कंपनियों के कंसोर्टियम को बीकानेर-चूरू में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क विकसित करने की जिम्मेदारी मिली है। तीनों ने मिलकर 11 मई को एक नई कंपनी रजिस्टर्ड करवाई गैसोनेट (राजस्थान) सर्विसेज लिमिटेड। अब इसी कंपनी के जरिए बीकानेर-चूरू में गैस पाइप लाइन नेटवर्क विकसित होगा। आठ साल में पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के साथ ही 25 साल का कांट्रेक्ट रहेगा।


