बीकानेर में केन्द्रीय मंत्री के पुत्र को निकाली जाति सूचक गालियां, फॉर्च्यूनर गाड़ी तोड़ी, चार नामजद, मची खलबली

बीकानेर में केन्द्रीय मंत्री के पुत्र को निकाली जाति सूचक गालियां, फॉर्च्यूनर गाड़ी तोड़ी, चार नामजद, मची खलबली

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। केन्द्र सरकार के कृषि कानून बिलों के विरोध का असर अब बीकानेर में बढ़ता ही जा रहा है। आज केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र रविशेखर मेघवाल को रामपुरा बस्ती में रोक लिया गया। लालगढ़ स्थित लेखेश्वर मिष्ठान के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने पहु ंचे रविशेखर की गाड़ी फॉर्च्यूनर को घेर लिया और गौ बेक के नारेबाजी करते हुए गाड़ी पर मुक्के मारे।

इस संबंध में मंत्री के पुत्र ने नयाशहर थाने में चार नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि लालगढ़ में वह लेखेश्वर नामक मिष्ठान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। बीच रास्ते में दीपक अरोड़ा, सतपाल अरोड़ा, हरीश पूनिया व धीरू ने उसकी गाड़ी फॉरच्र्यूनर को रोक लिया और उसे जाति सूचक गालियां निकाली। साथ ही यह आरोप भी लगाया कि उक्त व्यक्तियों ने उसकी गाड़ी को भी तोड़ दी।
रिपोर्ट में बताया कि उक्त सभी ने राजनीति द्वेषता के चलते उसे अपमानित किया और उन्हें समारोह में शामिल होने नहीं दिया

बता दें कि कांग्रेस के नेता गोपाल गहलोत ने कृषि बिलों के विरोध का नया ही तरीका अपनाते हुए केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बीकानेर शहर में एंट्री नहीं करने की घोषणा ने खलबली मचा दी है और उसके परिणाम भी सामने आने लगे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |