
बीकानेर में बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के महाजन थाना इलाके में शादी में पहुंचे बारातियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए प्रार्थिया ने रजत,गणेश, रतनसिंह, जगदीश, कुलदीप, कानहु, रविन्द्र,रामप्रताप,सुनील,विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सोमाणी भवन में रात साढ़े ग्यारह बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि कल उसकी दोहिती की शादी थी। शादी में पहुंचे बारातियों के साथ आरोपियों ने गाली गलौच की। जब रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


