
बीकानेर में 19 दिन बाद संक्रमितों की संख्या शून्य आई






खुलासा न्यूज बीकानेर। मंगलवार की सुबह बीकानेर में कोरोना से राहत की बड़ी खबर आई। 31 दिसम्बर के बाद मंगलवार को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव मरीजों की संख्या शून्य रही। सोमवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में 426 लोगों की कोविड जांच हुई थी। इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि, रिपीट जांच में जय नारायण व्यास कालोनी का एक मरीज पॉजिटिव मिला है।
पिछले कई दिनों से बीकानेर में 2 से 5 के बीच नए कोरोना संक्रमित आ रहे थे। ऐसे में लोगों को चिंता हो रही थी कि कहीं यह आंकड़ा फिर न बढ़ जाए। अच्छी खबर रही कि अब बीकानेर प्रदेश के उन जिलों में शामिल हो गया है, जहां शून्य रोगी आ रहे हैं। संभाग के हनुमानगढ़ में भी पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या शून्य है।
यहां हो रही है जांच
बीकानेर में लालगढ़ रामपुरा, पीबीएम अस्पताल के वार्ड में, सिटी डिस्पेंसरी संख्या 2, 4 व 5, मोबाइल वैन, पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी, टीबी व चेस्ट डिपार्टमेंट, फोर्ट डिस्पेंसरी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी डिस्पेंसरी, रेलवे अस्पताल लालगढ़, सर्वोदय बस्ती डिस्पेंसरी, गंगाशहर सेटेलाइट, मिलिट्री अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल, ऊपनी, नोखा, रिडी में कोरोना की जांच की जा रही है।
बीकानेर में अब तक कोरोना
अब तक सैम्पल कुल पॉजीटिव एक्टिव केस
272415 19044 24


