[t4b-ticker]

बीकानेर में अनपढ़ खिलवाता है सट्टा, पर्ची पढऩे के लिए अलग से रखा है आदमी, पुलिस ने मारी रेड

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने पर्ची पर सट्टा खेलते श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया। रोचक बात यह रही कि गिरफ्तार व्यक्ति 27 वर्षीय कल्याणसिंह अनपढ़ है और उसने पुलिस को बताया कि पर्ची पढऩे के लिए एक आदमी रखता है। आज शाम गश्त के दौरान हैड कांस्टेबल आवड़दान मुखबीर की सूचना पर रेलवे स्टेशन पहुंचे तो वहां चार जने पर्ची पर सट्टा खेल रहे थे। पुलिस को देख कर तीन जने फरार हो गए व एक जना वार्ड 11 निवासी कल्याणसिंह पकड़ा गया और पुलिस ने उससे 410 रूपए व पर्चियां जब्त की व गिरफ्तार किया।

Join Whatsapp