बीकानेर में प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बने पति की करवा दी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, जानिए सनसनीखेज घटनाक्रम

बीकानेर में प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बने पति की करवा दी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, जानिए सनसनीखेज घटनाक्रम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में रिश्तों का भरोसा तार-तार हुआ है। अवैध संबंधों में रोड़ा बने पति की हत्या करवा दी और सडक़ दुर्घटना का रूप दे दिया, लेकिन पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है। पुलिस ने महज दो दिन की छानबीन के बाद न सिर्फ घटना का खुलासा कर दिया बल्कि पत्नी सहित पांच जनों को गिरफ्तार कर लिया है।

शेरूणा पुलिस थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया मृतक लखासर निवासी रघुवीर सिंह का शव मिलने के सम्बंध में जांच की गई तो मृतक की पत्नी 20 वर्षीय संजू कंवर और झंझेऊ निवासी गणेश सिंह की बीच प्रेम प्रसंग होना पता चला,इसी प्रेम प्रसंग के चलते रघुवीर को योजनाबद्ध रूप से बुला कर गाड़ी से टक्कर मार कर हत्या करना सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने संजू कंवर, उसके प्रेमी गणेश सिंह, गणेश सिंह के साथी भवानीसिंह, लालसिंह ओर काननाथ सिद्ध को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में साइबर सैल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन बदमाशों के मोबाइल नंबर की लोकेशन से यह पता लगाया गया कि वो कब कहां थे। जिसे दुर्घटना बताया जा रहा था, वहीं पर इनकी लोकेशन भी आ रही थी। साइबर सेल के दीपक यादव और दिलीप के साथ ही उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल सुभाष, भीवाराम, प्यारेलाल, विनोद कुमार, संदीप , अशेाक, विक्रांत, सुरेंद्र, विजय, गुलाम, सहीराम और राम निवास की मुख्य भूमिका रही।

यह है पूरा मामला

दरअसल, मामला ये है कि लखासर निवासी रुघवीर सिंह की पत्नी संजू कंवर का अवैध संबंध झंझेऊं गांव के गणेश सिंह के साथ था। दोनों का मिलना विवाह के बाद भी हो रहा था। ऐसे में गणेश और संजू ने मुलाकातों में बाधा बन रहे रुघवीर सिंह को रास्ते से हटाने का निर्णय किया। रुघवीर सिंह को मारने के लिए गणेश सिंह ने भवानी सिंह, लाल सिंह, काननाथ का सहयोग लिया। इन सभी मिलकर हत्या का प्लान बनाया।भवानी सिंह ने रुघनाथ को 7 जून को फोन करके लखासर बस स्टेंड पर बुलाया। यहां से मोटर साइकिल पर होटल देशी ठाठ तक गए। यहां रुघनाथ को जमकर खाना खिलाया व शराब भी पिलाई। इसके बाद लाल सिंह को फोन कर दिया। जो अपने साथ कान नाथ को लेकर आया। इनके पास एक पिकअप योद्धा गाड़ी थी। भवानी व गणेश रुघनाथ को लेकर तय योजना के तहत नेशनल हाइवे पर ले गए। जहां गाड़ी से टक्कर मारकर रुघनाथ सिंह की हत्या कर दी। इसके बाद मामले को सड़क हादसा बताने का प्रयास किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |