
बीकानेर में आग ने लिया रौद्र रूप, खेत व ढाणियां से निकल भागे लोग






बीकानेर. बज्जू के आरडी 931 के पास वन विभाग में आग लग गई। आग इतनी भयंकर लगी आस-पास के दो किलोमीटर के खेत व ढाणियां में निकलकर भागने लगे। नहर किनारे वन विभाग क्षेत्र में एक हजार के आसपास पेड़ आग की चपेट में आ गए। बज्जू से जैसलमेर जाने वाले सडक़ किनारे पेड़ो में भी आग लगने से सडक़ रास्ता बंद किया गया। आग के रौद्र रूप को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने पांच दमकलें मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटों से बज्जू पुलिस व वनविभाग मशक्कत कर रहा है। आग लगने से आस-पास की तीन ढाणियां चपेट में आ गई।


