
बीकानेर में बदमाशों ले लूट की वारदात को दिया अंजाम






बीकानेर। जिले के सदर थाना क्षेत्र में लूट का बड़ा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सादुलगंज स्थित मिलन ट्रेवल्स बस में एक पार्सल आया था। पार्सल मालिक ट्रेवल्स से पार्सल लेकर वैगनार में लौट रहा था। इसी दौरान लुटेरों ने वैगनार के शीशे तोडक़र लूट की लूट की है। सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी ऐसी भी आ रही है पहले बदमाशों ने कार पर फायरिग की उसके बाद वारदात को अंजाम दिया है।


