
बीकानेर / श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में युवती को आठ माह तक बंधक बनाकर किया दुष्कर्म






खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में युवती को आठ माह तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि पीड़िता गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंची व अपनी आपबीती बताते हुए युवक व साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी साधा की ढाणी, लाडनू निवासी उमाशंकर स्वामी ने नौ माह पहले उसकी नहाते हुए फ़ोटो खींच ली एवं फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने अनधिकृत रूप से घर मे घुसकर उनके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने 19 जनवरी 2022 को काम दिलवाने के उसे बहाने जयपुर बुलाया व वँहा से दिल्ली ओर दिल्ली से सूरत ले गया। आरोपी उसे चार माह तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करता रहा। बाद में आरोपी उसे सूरत से हैदराबाद ले गया व अपने साथ रखा। यहां पीड़िता ने आरोपी को विश्वास में लेकर अपनी माँ से बात करवाने को राजी किया तथा बात होने पर पीड़िता की माँ ने खुद के बीमार होने की जानकारी दी। इस पर पीड़िता ने आरोपी को माँ से मिलवाने के लिए गाँव चलने के लिए राजी कर लिया। पीड़िता गत 29 अगस्त को आरोपी के साथ गाँव आने के लिए रवाना 1 अगस्त को पीड़िता अपने घर पहुंची व परिजनों को आपबीता बताई। इस पर परिजन उसे लेकर थाने पहुँचे व आरोपी उमाशंकर,उनके सहयोगी मूलचंद, महेशकुमार, दीपक कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। आरोपी युवक का ननीहाल पीड़िता के गाँव में है यँहा आरोपी का आना जाना लगा रहता था।


