
बीकानेर में थानेदार को जूते मारने की धमकी मामले में एसडीएम ने मांगी माफी, हुआ समझौता, पढि़ए पूरी खबर



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खाजूवाला थाने के थानेदार को जूते मारने की धमकी मामले में एसडीएम संदीप काकड़ ने आखिरकार माफी मांग ली है। देर शाम को एसडीएम पूगल, तहसीलदार खाजूवाला, विकास अधिकारी खाजूवाला व सीओ खाजूवाला देवानंद के समक्ष एसडीएम व थानाधिकारी विक्रम चौहान में समझौता वार्ता हुई। इस दौरान एसडीएम ने लिखित व मौखिक रूप से अपने शब्दों पर खेद प्रकट किया। दोनों के बीच समझौता हो गया है। बता दें कि एसडीएम संदीप ने फोन पर थानाधिकारी को जूते से मारने की धमकी दे डाली थी, जिसके बाद चौहान ने एसपी बीकानेर को लिखित शिकायत के साथ ऑडियो सुपुर्द किया।




