
बीकानेर रेड जोन में, गांवों में बंद कर सकते हैं स्कूल!, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत





खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है। जयपुर, जोधपुर और बीकानेर ऐसे जिले हो गए, जो राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक रेड जोन में आ गए हैं। बीकानेर में संक्रमण की औसत दर 10 फीसदी को पार कर गई है। राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक जिस क्षेत्र या जिले में संक्रमण की दर 10 फीसदी से ऊपर पहुंच जाए वहां कलेक्टर, एसपी या पुलिस कमिश्नर को अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने के अधिकार दिए हैं।
गांवों में तेजी से फैल रहा संक्रमण, मंत्री ने दिए संकेत
नोखा, श्रीडूंगरगढ़, देशनोक, खाजूवाला में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। स्कूली बच्चे और कॉलेजी छात्र-छात्राएं कोरोना की चपेट में आने लगे है। दिनों-दिन खतरा बढ़ता जा रहा है। खुलासा न्यूज से बातचीत में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने कहा है कि गांवों में कोरोना संक्रमण का खतरा कम है, इसलिए वहां स्कूल बंद नहीं किए हैं। शहरों में भीड़भाड़ से संक्रमण का खतरा ज्यादा है। यदि गांवों में जहां संक्रमण फैलता है तो वहां स्कूल बंद किए जा सकते हैं। डॉ. कल्ला ने कहा- गांवों में अभिभावक चाहें तो बच्चों को स्कूल न भेजें। उन्हें ऑनलाइन क्लास का भी विकल्प दिया है। शहरों में जितनी भीड़ है, उतनी गांवों में नहीं है। कोविड गांवों में नहीं फैला है। फिर भी हमारे निर्देश हैं कि कलेक्टर स्थानीय स्तर पर जरूरत के अनुसार गांवों के स्कूल भी बंद कर सकते हैं।
रेड जोन में आ चुका है बीकानेर
बीकानेर में मंगलवार को सुबह की रिपोर्ट में अब तक के सबसे ज्यादा पॉजिटिव आने के साथ ही शाम तक ये संख्या बढ़कर तीन सौ के पार पहुंच गई है। ऐसे में शहर में कोविड रोगियों की ट्रिपल सेंचुरी लग गई है। तीन सौ से ज्यादा पॉजिटिव में दो साल की एक बच्ची सहित पंद्रह से ज्यादा बच्चे भी शामिल है। इसी के साथ बीकानेर में सोमवार रात तक पॉजिटिव रेट 25 परसेंट से ऊपर पहुंच गई है।


